बाघनख या बघनखी या फिर बाघनखी ऐसे भिन्न नमो जाना जाता है आज मैं आपको इसकी पहचान कैसे करनी है और इसके नमो की जानकारी देने वाला हूं
बाघनख या बाघनखी या फिर बघनखी नाम से जाने वाला एक आयुर्वेदिक पौधा है आज मैं आपको इसके नाम के बारे में जानकारी देने वाला हूं की किस भाषा में किस नाम से जाना जाता है बघनखी का पौधा बरसात के मौसम में बरसात होने के साथ उग आता है और सर्दी के मौसम आते आते सुख जाता है इसके फुल टूट कर जमीन पर गिर जाता है और उसमें से एक भूरा या काले रंग का एक बड़ा सा बीज निकलता है इस बीज का आकार बाघ के मुड़े हुऐ नाखून जैसा दिखता है इसलिए इसे बाघनखी या बघनखी या बाघनख कहते है अब थोड़ी इसके पोधे के बारे में जानकारी देता हूं
इसके पत्ते बड़े और रोएदार होते है कुछ लोग बघनखी पौधे को हाथाजोडी, हथजोड़ी का पौधा बोलकर लोगों के मन में भ्रम फैलते हैं हाथाजोड़ी के नाम से जो चीज बाजार में महंगे दामों में बेच रहे हैं वो चीज मॉनिटर लिज़र्ड का जननांग और जब इस पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया तो पता चला कि ये तो मॉनिटर लिज़र्ड जननांग है और इस के चक्कर में मारी जा रही है और इस के चक्कर में हमारे जंगली जीव जंतुओं का नाच हो रहा है इसकी वजह से प्रकृति का भी ना सो रहा है और इसे बेचने का प्रतिबंध लगा दिया भ्रम फैलाने वाले कहते थे कि हथजोड़ी विंध्याचल के जंगलों में मिलती है तो कोई कहता है हिमालय में मिलती है तो कोई इसको किसी पेड़ की जड़ कहते हैं तो कोई फल बताता है हथजोड़ी के मामले में भ्रम फैलाने वाले आज भी बहुत ज्यादा लोग हैं इसलिए इस चीज से बच के रहना
कुछ लोगों ने यह भ्रम भी फैला रखा है कि यह पौधा वहीं पर होता है जहां बिच्छू रहते हैं और यह बिच्छू काटने की अच्छी दवा है इसके नाम कई होने के कारण इस पौधे ने कई सारे भ्रम फैला रखे हैं
तो अब चलो इसके नाम के बारे में जानते हैं बघनखी के पौधे को अंग्रेजी भाषा में डेविल्स क्ला (शैतानी पंजा) कहते हैं इसका वैज्ञानिक नाम मार्टिनिया एनुआ है देसी भाषा में इसको उलट कांटा भी कहते हैं इसके मुड़े हुए कांटो की वजह से बिच्छू फल या काला बिछुआ भी कहते हैं कुछ लोग इसके पौधे को झाडी समझते हैं मगर बिच्छू झाडी एक अलग पौधा होता है
बघनखी या बाघनख या बाघनखी अलग अलग भाषा में नमो की जानकारी
Common name: Devil's Claws, Tiger's Claw, Iceplant
Sanskrit: काकनसा Kakanasa
Hindi: बाघनख Baghnakh, हाथाजोड़ी Hatha-Jodi, उलट-कांटा Ulat-Kanta
Telugu: గరుడముకు Garudamukku
Bengali: বাঘনখী Baghnakhi
Tamil: புலிநகம் Puli-Nakam, தேட்கொடுக்கி Tet-Kotukki
Kannada: ಗರುಡ ಮೂಗು ಮುಳ್ಳು Garuda Mugu Mullu, ಹುಲಿ ನಖ Huli Nakha, ಹುಲಿ ಉಗುರು Huli Uguru
Oriya: ବାଘନଖି Baghanakhi
Malayalam: പുലിനഖം Puli-Nakham
Nepalese: बिरालो-नङ्ग्रि Biralo-Nangri, ग्रिध्दरनंकी Gridharnankee
Marathi: विंचू Vinchu
और ऐसी जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें