सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Name Of Dhatura In Different Languages ? अन्य भाषाओं में धतूरा के नाम

  धतूरे का पौधे का परिचय धतूरा एक विषैले घटक के रूप में जाना जाता है लेकिन फिर भी धतूरा के फायदे होते हैं। भारत में धतूरा का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि धतूरा का आ‍ध्‍यात्मिक महत्‍व भी होता है। इसे शिवजी की पूजा में उपयोग किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण धतूरा के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभों में अस्थमा को दूर करने, बुखार को कम करने, दिल की रक्षा, दर्द को खत्म करने, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, स्वस्थ नींद को प्रेरित करने और प्रसव पीड़ा को कम करने की क्षमता शामिल है। धतूरा एक मादक या नशीला खाद्य पदार्थ होता है। जिसका औषधीय उपयोग करने पर लाभ होते हैं। लेकिन आवश्‍यकता से अधिक इस्‍तेमाल करने पर यह हानिकारक भी हो सकता है। धतूरे का पौधा हमारे  सारे भारत देश में हर जगा पर आसानी से मिल जाएगा, धतूरा एक पादप है इसका पौधा 3 से 4 फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तिया 6 से 7 इंच लम्बा आगि से नुकीली होता है धतूरा सफेद, काला, नीला, पीला तथा लाल फूल वाला 5 जातियों का मिलता है इसके फल हरे र...

Hathajodi, hathjodi, Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari

 बाघनख या बघनखी या फिर बाघनखी ऐसे भिन्न नमो जाना जाता है आज मैं आपको इसकी पहचान कैसे करनी है और इसके नमो की जानकारी देने वाला हूं

Hathajodi, hathjodi,  Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari


बाघनख या बाघनखी या फिर बघनखी नाम से जाने वाला एक आयुर्वेदिक पौधा है आज मैं आपको इसके नाम के बारे में जानकारी देने वाला हूं की किस भाषा में किस नाम से जाना जाता है बघनखी का पौधा बरसात के मौसम में बरसात होने के साथ उग आता है और सर्दी के मौसम आते आते सुख जाता है इसके फुल टूट कर जमीन पर गिर जाता है और उसमें से एक भूरा या काले रंग का एक बड़ा सा बीज निकलता है इस बीज का आकार बाघ के मुड़े हुऐ नाखून जैसा दिखता है इसलिए इसे बाघनखी या बघनखी या बाघनख कहते है अब थोड़ी इसके पोधे के बारे में जानकारी देता हूं 

Hathajodi, hathjodi,  Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari


इसके पत्ते बड़े और रोएदार होते है कुछ लोग बघनखी पौधे को हाथाजोडी, हथजोड़ी का पौधा बोलकर लोगों के मन में भ्रम फैलते हैं हाथाजोड़ी के नाम से जो चीज बाजार में महंगे दामों में बेच रहे हैं वो चीज मॉनिटर लिज़र्ड का जननांग और जब इस पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया तो पता चला कि ये तो मॉनिटर लिज़र्ड जननांग है और इस के चक्कर में मारी जा रही है और इस के चक्कर में हमारे जंगली जीव जंतुओं का नाच हो रहा है इसकी वजह से प्रकृति का भी ना सो रहा है और इसे बेचने का प्रतिबंध लगा दिया भ्रम फैलाने वाले कहते थे कि  हथजोड़ी विंध्याचल के जंगलों में मिलती है तो कोई कहता है हिमालय में मिलती है तो कोई इसको किसी पेड़ की जड़ कहते हैं तो कोई फल बताता है हथजोड़ी के मामले में भ्रम फैलाने वाले आज भी बहुत ज्यादा लोग हैं इसलिए इस चीज से बच के रहना

Hathajodi, hathjodi,  Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari


कुछ लोगों ने यह भ्रम भी फैला रखा है कि यह पौधा वहीं पर होता है जहां बिच्छू रहते हैं और यह बिच्छू काटने की अच्छी दवा है इसके नाम कई होने के कारण इस पौधे ने कई सारे भ्रम फैला रखे हैं


तो अब चलो इसके नाम के बारे में जानते हैं बघनखी के पौधे को अंग्रेजी भाषा में डेविल्स क्ला (शैतानी पंजा) कहते हैं इसका वैज्ञानिक नाम मार्टिनिया एनुआ है देसी भाषा में इसको उलट कांटा भी कहते हैं इसके मुड़े हुए कांटो की वजह से बिच्छू फल या काला बिछुआ भी कहते हैं कुछ लोग इसके पौधे को झाडी समझते हैं मगर बिच्छू झाडी एक अलग पौधा होता है 

Hathajodi, hathjodi,  Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari


बघनखी या बाघनख या बाघनखी अलग अलग भाषा में नमो की जानकारी


Common name: Devil's Claws, Tiger's Claw, Iceplant


  • Sanskrit: काकनसा Kakanasa

  • Hindi: बाघनख Baghnakh, हाथाजोड़ी Hatha-Jodi, उलट-कांटा Ulat-Kanta

  • Telugu: గరుడముకు Garudamukku

  • Bengali: বাঘনখী Baghnakhi

  • Tamil: புலிநகம் Puli-Nakam, தேட்கொடுக்கி Tet-Kotukki

  • Kannada: ಗರುಡ ಮೂಗು ಮುಳ್ಳು Garuda Mugu Mullu, ಹುಲಿ ನಖ Huli Nakha, ಹುಲಿ ಉಗುರು Huli Uguru

  • Oriya: ବାଘନଖି Baghanakhi

  • Malayalam: പുലിനഖം Puli-Nakham 

  • Nepalese: बिरालो-नङ्ग्रि Biralo-Nangri, ग्रिध्दरनंकी Gridharnankee

  • Marathi: विंचू Vinchu

और ऐसी जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए

Hathajodi, hathjodi,  Baghanakhi, Baghnakh ke namo Jankari



टिप्पणियाँ