सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Name Of Dhatura In Different Languages ? अन्य भाषाओं में धतूरा के नाम

  धतूरे का पौधे का परिचय धतूरा एक विषैले घटक के रूप में जाना जाता है लेकिन फिर भी धतूरा के फायदे होते हैं। भारत में धतूरा का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि धतूरा का आ‍ध्‍यात्मिक महत्‍व भी होता है। इसे शिवजी की पूजा में उपयोग किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण धतूरा के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभों में अस्थमा को दूर करने, बुखार को कम करने, दिल की रक्षा, दर्द को खत्म करने, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, स्वस्थ नींद को प्रेरित करने और प्रसव पीड़ा को कम करने की क्षमता शामिल है। धतूरा एक मादक या नशीला खाद्य पदार्थ होता है। जिसका औषधीय उपयोग करने पर लाभ होते हैं। लेकिन आवश्‍यकता से अधिक इस्‍तेमाल करने पर यह हानिकारक भी हो सकता है। धतूरे का पौधा हमारे  सारे भारत देश में हर जगा पर आसानी से मिल जाएगा, धतूरा एक पादप है इसका पौधा 3 से 4 फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तिया 6 से 7 इंच लम्बा आगि से नुकीली होता है धतूरा सफेद, काला, नीला, पीला तथा लाल फूल वाला 5 जातियों का मिलता है इसके फल हरे र...

Name Of Dhatura In Different Languages ? अन्य भाषाओं में धतूरा के नाम

 धतूरे का पौधे का परिचय

Name Of Dhatura In Different Languages ? अन्य भाषाओं में धतूरा के नाम


धतूरा एक विषैले घटक के रूप में जाना जाता है लेकिन फिर भी धतूरा के फायदे होते हैं। भारत में धतूरा का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि धतूरा का आ‍ध्‍यात्मिक महत्‍व भी होता है। इसे शिवजी की पूजा में उपयोग किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण धतूरा के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभों में अस्थमा को दूर करने, बुखार को कम करने, दिल की रक्षा, दर्द को खत्म करने, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, स्वस्थ नींद को प्रेरित करने और प्रसव पीड़ा को कम करने की क्षमता शामिल है। धतूरा एक मादक या नशीला खाद्य पदार्थ होता है। जिसका औषधीय उपयोग करने पर लाभ होते हैं। लेकिन आवश्‍यकता से अधिक इस्‍तेमाल करने पर यह हानिकारक भी हो सकता है।

Dhature ke fayde


धतूरे का पौधा हमारे  सारे भारत देश में हर जगा पर आसानी से मिल जाएगा, धतूरा एक पादप है


इसका पौधा 3 से 4 फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तिया 6 से 7 इंच लम्बा आगि से नुकीली होता है


धतूरा सफेद, काला, नीला, पीला तथा लाल फूल वाला 5 जातियों का मिलता है


इसके फल हरे रग के कटहल की तरह अनेक काँटेदार होता है इसमें अनेक छोटे छोटे चीपटे सफेद या भूरे बिज होते है


भगवान शिव की पूजा के लिए लोग धतूरा के फूल और फलों का उपयोग करते हैं


औषधि गुणों की खान माने जाने वाले धतूरा की जड़, फल, फूल, पत्ता औषधियुक्त हैं


Name Of Dhatura In Different Languages ? अन्य भाषाओं में धतूरा के नाम 

धतूरे का पौधे का परिचय



  • Hindi: सफ़ैद धतूरा Safed dhatura, धतूरा Dhatura, 

  • Malayalam: Ummata 

  • Manipuri: ꯁꯒꯣꯜ ꯍꯤꯗꯥꯛ Sagol hidak 

  • Sanskrit: धत्तूर Dhattoor, धत्तूरक Dhattooraka,धत्तूरका Dhattoorakaa, धत्तुरा Dhattura, मदन Madan, उन्मत्त Unmatt, मातुल matul

  • English: Dhorn Apple Stramonium.

  • Tamil: வெல்லம்மட்டை Vellum mattai, கரு ஊமத்தை Karu ūmattai

  • Gujarati: Dhantra

  • Marathi - धोत्रा Dhotra, धोधरा Dhodhara,धुत्रो Dhutro

  • बंगला Bangala- धुतुरा Dhutura

टिप्पणियाँ